प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम अपना मिजाज!, जम कर गिरेगा तापमान, गिरेगी कड़ाके की ठंड
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में ठंड का असर अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, मौसम विभाग के मुताबिक आज से प्रदेश के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा, राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य कई जिलों में तापमान 8 डिग्री तक गिर सकता है, ऐसे में ठंडी और तेज हवाओं के चलते कंपकंपाहट बढ़ सकती है, हालांकि दोपहर के बाद धूप निकलने से राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन शाम तक मौसम फिर ठंडा हो जाएगा।
उत्तर की दिशा से तेज हुई सर्द हवाएं
उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाएं अब तेज हो गई हैं, पाकिस्तान से आ रही हवाएं हिमालय के ऊपर सक्रिय हो चुकी है, जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी पड़ रहा है, यही वजह है कि सुबह और शाम के वक्त हवाओं का रुख तेज हो जाता है, जिससे सुबह और रात के तापमान में अब तेजी से गिरावट हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश कई जिलों में तापमान 6 डिग्री से नीचे चल गया।
ग्वालियर-चंबल में ठंड की एंट्री
ग्वालियर-चंबल अंचल में भी ठंड की एंट्री हो चुकी है, बीते 24 घंटे के दौरान ग्वालियर सहित आसपास के कई जिलों का तापमान 6 डिग्री से नीचे आ गया, ग्वालियर में कल रात का तापमान 6 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, इसके अलावा भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिले में भी तापमान नीचे आया, वहीं जबलपुर और बालाघाट जिले में भी तापमान 6 डिग्री के नीचे आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, इंदौर में भी जल्द ही तापमान 8 डिग्री तक आ जाएगा, जिससे प्रदेश में दिन में भी हल्की ठंड का एहसास होगा।
0 Comments