OTP के थ्रू EPAN card बनाना सीखें
पैन कार्ड इनकम टैक्स ऑफिस द्वारा प्रत्येक व्यक्ति ,फर्म सोसाइटी ,को एक परमानेंट अकाउंट नंबर उपलब्ध करवाता है जो 10 नंबर का होता है जिसे पैन नंबर कहते है । इस पैन कार्ड बनाने की प्रोसेस बहुत लंबी होती थी जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंसटैड पैन अर्थात e-pan की सुविधा उपलब्ध करवाकर इसकी प्रोसेस छोटी कर दी गई है।
जिससे व्यक्ति मात्र केवल दो ओटीपी के माध्यम से 10 मिनट के भीतर e-pan कार्ड प्राप्त कर सकता है।यह सुविधा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी वेबसाइट ई फाइलिंग पर उपलब्ध करवाई है।
तो चलिए हम स्टार्ट करते हैं e-pan कार्ड बनाना :-
सबसे पहले आपको इनकम टैक्स साइड जिसे हम ई फाइलिंग वेबसाइट भी करते हैं गूगल पर सर्च करते हैं ।जिसका लिंक नीचे मैं आपको प्रोवाइड करवा दूंगा।https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
जो कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस इस वेबसाइट का दिखाई देता है।
e pancard |
हम होम पेज पर आ जाते हैं होम पेज पर आने के बाद हमें एक डैशबोर्ड दिखाई देता है जिसमें लेफ्ट साइड पर क्विक लिंक्स की साइड बार दिखाई देती है इस साइड बार में चौथा नंबर की लिंक पर हम क्लिक कर ओपन करते तो हमें 10 मिनट वाला पैन कार्ड डैशबोर्ड शो होता है।
e pancard |
जिसमें हमें दो ऑप्शन दिखाई देते हैं ।
1. फर्स्ट गेट न्यू पेन
2. सेकंड वाला ऑप्शन पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने और डाउनलोड करने के सुविधा उपलब्ध करवाता है जो चेक स्टेटस/ डाउनलोड पेन ऑप्शन होता है।
हमें फर्स्ट में गेट न्यू पेन ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जिससे हम न्यू पैन कार्ड जनरेट कर सकते हैं जब हम गेट न्यू पेन ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो हमें एक नया डैशबोर्ड दिखाई देता है जो इस प्रकार होता है।
e pancard |
1. इसमें हमें सबसे पहले फर्स्ट कॉलम में आधार नंबर इनपुट करना होता है ।
2. उसके बाद नीचे सेकंड कॉलम में कैप्चर डालना होता है ।
3. थर्ड आई कंफर्म डेट चेक बॉक्स पर चेक करना होता है।
Generate Aadhar OTP option पर click करते हैं।
तो एक 6 अंक का वन टाइम पासवर्ड आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त होता है।
e pancard |
Registered mobile number पर प्राप्त ओटीपी आपको नीचे दिए गए डैशबोर्ड में आधार ओटीपी के सामने कॉलम में इनपुट करना होता है इसके पश्चात नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर चेक कर के वैलिडेट आधार ओटीपी एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं ।
e pancard |
जिसके पूर्व हमें अपने आधार से रिलेटेड सारी डिटेल डैशबोर्ड पर दिखाई देती है जिसे हमें एक्सेप्ट चेक बॉक्स पर चेक करके सबमिट पेन रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
e pancard |
तो पैन कार्ड की रिक्वेस्ट चली जाती है और हमारा न्यू पैन कार्ड जनरेट हो जाता है।
जिसका हमें मैसेज इस प्रकार प्राप्त होता है ।
थैंक यू वी आर वैलिडेटिंग योर डीटेल्स ऐसा मैसेज डैशबोर्ड पर सो होता है।
जिसके 10 मिनट बाद हमें पैन कार्ड डाउनलोड करना होता है जिसके लिए हमें डाउनलोड पन कार्ड अवसर पर क्लिक करना होता है डाउनलोड पैन कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए बाद हमें एक नया पेज दिखाई देता है।
जिसमें सबसे पहले कॉलम में आधार नंबर डालना होता है उसके नीचे कैप्चर कोड डालना होता है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देते हैं एक 6 अंक का वन टाइम पासवर्ड आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त होता है।इसके पश्चात नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो पैन कार्ड डाउनलोड हो जाता है।
e pancard |
तो हमें Pan allotment successful message show होता है।
: इस प्रकार न्यू पैन कार्ड की प्रोसेस पूर्ण हो जाती है।
0 Comments