Subscribe Us

Header Ads

GSTR - 2A

 नमस्ते दोस्तो

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे जीएसटीआर 2A क्या होता है एवं इसका जीएसटी में क्या महत्व है और टैक्स पेयर इसका उपयोग किस प्रकार से करता है।

 तो चलिए फ्रेंड्स स्टार्ट करते हैं जीएसटीआर 2A

1. Gstr - 2A क्या होता है :-

दोस्तों बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है ।की जीएसटीआर 2A का क्या यूज है तो मैं आपको बताता हूं की जीएसटीआर 2A जीएसटी में आपने अर्थात texspare ने जिस पार्टी से माल परचेस किया है वह पार्टी माल की जानकारी जीएसटीआर 2A में प्रेजेंट करवाती है जो हमारी परचेज रिपोर्ट होती है 2A में दिखाई देती है जिसमें हमें निम्न जानकारियां दिखाई देती है सामने वाली पार्टी का जीएसटी नंबर कितने की परचेस करी है उसका अमाउंट एवं उस परचेज पर लगे टैक्स कितना है यह सब दर्शाया गया होता है।

2 . दोस्तो जीएसटी में इसका क्या महत्व होता है

दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि जीएसटी में जीएसटीआर 2A का महत्व आपके लिए बहुत अधिक होता है क्योंकि यदि आपने किसी पार्टी से माल 25 परचेज किया है और उसकी जानकारी आप भूल चुके हो तो  इसके अलावा यदि जिस पार्टी से आपने माल परचेस किया है और उसने उसका रिटर्न फाइल नहीं किया है तो इसकी जानकारी भी हमें GSTR-2A के माध्यम से प्राप्त हो जाती है जीएसटीआर 2A में वह जानकारी show नहीं होती है जिससे  हमें पता लग जाता है कि सामने वाले ने उसकी रिटर्न फाइल नहीं करी है।

 इसका एक बहुत बड़ा फायदा यह भी है यदि हम रेगुलर स्कीम में है रेगुलर स्कीम क्या होती है इसकी जानकारी मेरे ब्लॉक कंपोजिशन स्कीम और रेगुलर स्कीम पर जाकर देख सकते हो हां तो हम बात कर रहे थे यदि आप रेगुलर स्कीम मैं हो तो आप परचेज की आईटीसी का उपयोग कर लेते हो आईटीसी क्या होता है यह भी मेरे ब्लॉग पर जाकर आप इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हो आईटीसी का उपयोग करने से पहले हमें अपना जीएसटीआर 2A चेक कर लेना होता है कि सामने वाली पार्टी नहीं हमारी  परचेज उसकी रिटर्न सेल में दिखाई है कि नहीं यदि नहीं दिखाई है और हम आईटीसी ले लेते हैं तो हमें जीएसटी ऑफिस से नोटिस इशू हो जाता है इसलिए हमें कभी भी रिटर्न फाइल करने से पहले और आईटीसी इनपुट लेने से पहले जीएसटीआर 2Aचेक कर लेना होता है जिससे हम नोटिस से बच जाते हैं और सामने वाली पार्टी से कांटेक्ट कर अपनी आई टी सी और उनकी सेल शो करने के लिए बोल सकते है।

 जीएसटी में इसका उपयोग कैसे करते हैं जानते हैं

सबसे पहले दोस्तों हमें जीएसटी में लॉगिन हो जाना है और फ्रंट पेज पर डैशबोर्ड पर क्लिक करना है


GSTR-2A



 फिर हमें फाइनेंसियल और मंथ choose करना होता है

GSTR-2A
GSTR-2A


 तो हमें इस प्रकार का डैशबोर्ड दिखाई देता है

 इसमें हमें GSTR- 2Aके बॉक्स पर क्लिक करना होता है

GSTR-2A
GSTR-2A


 जिसमें हमें view option को क्लिक करते हैं

 तो हमें कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड दिखाई देता है

GSTR-2A
GSTR-2A


 इसमें आप B2B Invoices option को क्लिक करते हैं

तो न्यू पेज ओपन हो जाता है

GSTR-2A
GSTR-2A


 जिसमें हमें सप्लायर detail, suplier name and counter party, submit status Show होता है

 Supplier Details  में supplier का जीएसटी नंबर शो होता है जिसमें हमें क्लिक करने पर क्लिक करने पर b2b इनवॉइस समरी सप्लायर द्वारा अपलोड की गई समरी दिखाई देती है जिसमें हमें इनवॉइस नंबर इनवॉइस डेट इनवॉइस टाइम प्लेस ऑफ सप्लाई सप्लाई अट्रैक्ट रिवर्स चार्ज एप्लीकेबल परसेंटेज टोटल इनवॉइस वैल्यू टोटल टैक्सेबल वैल्यू इंटीग्रेटेड  टैक्स Central tax, state tax, and cess आदि detail show होती है

 इस प्रकार आपको जीएसटी सेल पार्टी की सारी information show होती है

 इसके अन्य option

GSTR-2A
                                        GSTR-2A

1.  credit note
2. Debit note
3. Amemdment to B2B Invoices
4. Amemdment to Credit/Debit Note

 जो पार्ट A मे show होते हैं

 Part B and Part को अगले आर्टिकल में समझेगे।

Post a Comment

0 Comments