Subscribe Us

Header Ads

GST R1 NILL RETURN FILE BY SMS

 GST R1 NILL RETURN FILE BY SMS 

जीएसटी नोटिफिकेशन :-

जीएसटी,R1 निल return file करना बहुत इजी हो गया है जीएसटी पोर्टल पर एक नया नोटिफिकेशन आया है जिसमें बताया गया है कि टैक्स पेयर अपना जीएसटीआर R1 निल रिटर्न अपने मोबाइल से s.m.s. के थ्रू फाइल कर सकता है जोकि टैक्स पैर के लिए बहुत बड़ी राहत है क्योंकि टैक्स पर का इसी मंथ में निल रिटर्न होता था या होता है तो उसे बिना किसी कंसलटेंट के हैं पास जाए अपना रिटर्न स्वयं फाइल कर सकता है जिससे वह कंसलटेंट की निल रिटर्न की मोटी फिश भरने से बच सकता है। यह notification छोटे करदाताओं के लिए बहुत ही काम की है क्योंकि उन्हें साल में तीन या चार बार tex वाली रिटर्न भरनी होती है एवं बाकी के महीने उन्हें निल रिटर्न फाइल करना होता है तो चलिए दोस्तों जीएसटी R1 की न्यूज़ रिटर्न फाइल कैसे करें  सीखते हैं।

जीएसटी भरने की प्रोसेस :-

करने के लिए taxpayer के पास जीएसटी में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।

GST R1 FILE RETURN BY SMS
GST R1 FILE RETURN BY SMS
रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको 14409 पर एक मैसेज सेंड करना होता है जिसका  सीक्वेंस निम्न प्रकार होता है।

 (NILL) SPACE (RETURN TYPE) SPACE (GST NO.) SPACE (GST PERIOD)


(1)  इस प्रोसेस में सबसे पहले Nil टाइप करना होता है।


(2) Space देकर return का type लिखना होता है अर्थात R1 लिखना        होता है।

(3) Space देकर आपको अपना जीएसटी नंबर टाइप करना होता है।

(4) फिर space देकर रिटर्न किस पीरियड का भरना है वह लिखना होता है अर्थात मंथ और ईयर
फिर लिखे मैसेज को 14409 पर सेंड करते हैं तो हमें एक जीएसटी वैलिडेशन के लिए वेरीफिकेशन कोड प्राप्त होता है।
जोकि  6 अंको का होता है और 30 मिनट तक valid रहता है यहां एक वन टाइम पासवर्ड होता है
इसके बाद हमें पुनः 14409 पर एक confirmation massage
भेजना होता है जिसका सिक्वेंस इस प्रकार होता है :-

(CNF) SPACE (RETURN TYPE) SPACE (VERIFICATION CODE)

Example :- CNF 3B 100567



लिखकर कंफर्मेशन ओटीपी 14409 पर सेंड कर देते है जिसके बाद हमें सक्सेसफुल वैलिडेशन का मैसेज show होता है
और सक्सेसफुल रिटर्न फाइल का मैसेज प्राप्त हो जाता है।

अगर दोस्तों मेरा यहां कंटेंट आपको पसंद आए तो लाइक और शेयर और कमेंट अवश्य करें
ऐसे ही मैं आपको जीएसटी के सारे आर्टिकल उपलब्ध करवाते रहूंगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. Wow!! Your blogs are unique as compared to other blogsites. What I got is GST Registration is must and mandatory for every company.

    ReplyDelete