GST CHALLAN कैसे क्रिएट करें :-
किसी भी जीएसटी बिल का जीएसटी भरने के लिए हमें उस अमाउंट का जीएसटी चालान जनरेट करना होता है जिसकी प्रोसेस इस प्रकार है
तो स्टार्ट करते हैं जीएसटी चालान क्रिएट करना
जीएसटी में login कर लेते हैं तो निम्नलिखित डैशबोर्ड दिखाई देता है
ऊपर वाले हेडर में सर्विसेस मीनू पर क्लिक करते हैं
तो हमें चार ऑप्शन दिखाई देते है
1 create challan
2 saved challan
3 challan history
4 grievance against payment(GST PMT-07)
पहला ऑप्शन क्रिएट चालन पर क्लिक करते हैं
तो हमें क्रिएट चालन का page दिखाई देता है
हम अपना सी जीएसटी टैक्स एस जीएसटी टैक्स और आई जीएसटी टैक्स
डालकर चालन क्रिएट कर लेते हैं
चालन क्रिएट करने के लिए हमें नीचे तीन टाइप के पेमेंट मोड्स दिखाई देते हैं हैं
(1) e-payment(2) over the counter(3) NEFT/RTGS
इसमें हम तीनों में से किसी भी एक ऑप्शन को चूस करके चालन क्रिएट कर सकते हैं।
पहला ऑप्शन ई पेमेंट को चूस करते हैं तो हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं जिससे हमें बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होंगी और चालान जनरेट हो जाएगा और हमारे जीएसटी अकाउंट में पेमेंट आ जाएगा।
यदि हम दूसरा ऑप्शन over-the-counter चूस करते हैं तो हमें मैनुअल चालन क्रिएट करना पड़ेगा और चालन जिस अमाउंट का चालन काटा गया है उस अमाउंट का चेक हमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम से और चालन बैंक में जाकर जमा करना होगा फिर बैंक वाले चालन को accept कर हमारे जीएसटी अकाउंट में पेमेंट डाल देंगे।
ऑप्शन एनईएफटी (NEFT) ,आरटीजीएस (RTGS) इसमें भी हमें मैनुअल चालन जनरेट करते हैं और बैंक में जाकर चालन जमा करते हैं इसके बाद बैंक हमारे जीएसटी अकाउंट में पेमेंट डाल देता है
इसमें से किसी एक ऑप्शन को चूस कर जनरेट चालन पर क्लिक करते हैं जो चालान जनरेट हो जाता है।
GST_CHALLEN |
Create challan के साइड में save challan and challan history दो सब मेनू भी होते हैं
यदि हमें किसी चालक को तुरंत जनरेट नहीं करना है तो हम उसे सेव करके भी रख सकते हैं जो हमें सेव चालन ऑप्शन में दिखाई पड़ते हैं तथा हमारे जीएसटी अकाउंट से जितने भी चालन कटे है उनकी सारी हिस्ट्री, चालन हिस्ट्री में दिखाई देती हैl
0 Comments