Subscribe Us

Header Ads

                         GSTR-1 NILL रिटर्न फाइल

GST R1
GST - R1 किसी भी जीएसटी 3b रिटर्न की समरी होती है अर्थात इस रिटर्न में जीएसटी बिल की सारी जानकारी दर्शाई जाती है

 1 जीएसटी नंबर
2 बिल डेट तारीख
3 टोटल जीएसटी अमाउंट
4 टैक्सेबल अमाउंट
5 टोटल इनवॉइस अमाउंट
6 जीएसटी कितने परसेंट पर लग रही है

 इत्यादि दर्शाया जाता है अतः हम यह कह सकते हैं कि gstr-1, जीएसटी 3b की समरी होती है जिसमें जीएसटी  इनवॉइस की फुल डिटेल इंटर की जाती है :-



 तो चलिए दोस्तों जीएसटी R1 भरने की प्रोसेस स्टार्ट करते हैं

 सर्वप्रथम जीएसटी के पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है उसके बाद हमें निम्नलिखित होम पेज दिखाई देता है जो इस प्रकार है
how to learn gst in hindi,how to learn gst r1 in hindi
learn gst r1 in hidni



 इसमें रिटर्न डैशबोर्ड दिखाई दे रहा है
 रिटर्न डैशबोर्ड ऑप्शन पर क्लिक करते हैं
 तो हमें फाइल रिटर्न का डैशबोर्ड दिखाई देता है इसमें सबसे पहला बॉक्स gstr-1 का होता है




 जिसमें हमें ऊपर से फाइनेंसियल ईयर चूस कर जिस मंथ का रिटर्न फाइल करना है उस मंथ को चूस कर लेते हैं और सर्च करते हैं फर्स्ट बॉक्स जीएसटी R1 रिटर्न का होता है जिसमें हमें प्रिपेयर ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होता है





 तो हमें gstr-1 का फुल बोर्ड दिखाई देता है जिसमें क्लाइंट की अर्थात व्यापारी की सारी जानकारी दिखाई देती है इसमें हमें निल रिटर्न फाइल करना है तो हम इसमें एक भी ऑप्शन पर क्लिक नहीं करते सीधे नीचे समरी जनरेट करते हैं




 कुछ समय बाद समरी जनरेट होती है जनरेट समरी ऑप्शन से उसके बाद हमें निम्नलिखित प्रक्रिया करनी होती है



 चेक बॉक्स पर क्लिक करना होता है
चेकबॉक्स पर क्लिक करने के बाद हमें submit button पर क्लिक करना होता है तो हमारी रिटर्न अर्थात gstr-1 रिटर्न की समरी सबमिट हो जाती है


 समरी सबमिट होने के बाद gstr-1 निल रिटर्न फाइल करने के लिए फाइल रिटर्न ऑप्शन पर क्लिक करते हैं
 तो हमें यह डैशबोर्ड दिखाई देता है


चेक बॉक्स पर क्लिक कर सेलेक्ट ऑप्शन द्वारा अपना नाम सेलेक्ट करते हैं एवं file with evc ऑप्शन पर क्लिक करते हैं



File with DSC option choose कर सकते हैं किंतु हम ओटीपी के माध्यम से फाइल करेंगे
 इसके पश्चात एक ओटीपी जीएसटी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेंड हो जाती है जिससे हमें देखकर बॉक्स में इंटर करना होता है



 File GST R1 successful
MASSAGE दिखाई देता है 



 इस प्रकार हम gstr-1 की नील रिटर्न फाइल करते हैं

 अगर मेरा ब्लॉग पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें

Post a Comment

0 Comments