Subscribe Us

Header Ads

CREATE GST CHALLAN


GST CHALLAN कैसे क्रिएट करें :-

किसी भी जीएसटी बिल का जीएसटी भरने के लिए हमें उस अमाउंट का जीएसटी चालान जनरेट करना होता है जिसकी प्रोसेस इस प्रकार है
तो  स्टार्ट करते हैं जीएसटी चालान क्रिएट करना
जीएसटी में login कर लेते हैं तो निम्नलिखित डैशबोर्ड दिखाई देता है
ऊपर वाले हेडर में सर्विसेस मीनू पर क्लिक करते हैं
एक और सब मेनू ओपन होता है इसमें चौथे नंबर के मेनू पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं

GST_CHALLEN
GST CHALLEN

तो हमें चार ऑप्शन दिखाई देते है
GST CHALLEN
GST CHALLEN

1 create challan

2 saved challan

3 challan history

4 grievance against payment(GST PMT-07)

GST CHALLEN
GST CHALLEN

पहला ऑप्शन क्रिएट चालन पर क्लिक करते हैं
तो हमें क्रिएट चालन का page दिखाई देता है
हम अपना सी जीएसटी टैक्स एस जीएसटी टैक्स और आई जीएसटी टैक्स
डालकर चालन क्रिएट कर लेते हैं
चालन क्रिएट करने के लिए हमें नीचे तीन टाइप के पेमेंट मोड्स दिखाई देते हैं हैं
GST CHALLEN
GST CHALLEN

(1) e-payment(2) over the counter(3) NEFT/RTGS


इसमें हम तीनों में से किसी भी एक ऑप्शन को चूस करके चालन क्रिएट कर सकते हैं।
पहला ऑप्शन ई पेमेंट को चूस करते हैं तो हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं जिससे हमें बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होंगी और चालान जनरेट हो जाएगा और हमारे जीएसटी अकाउंट में पेमेंट आ जाएगा

 यदि हम दूसरा ऑप्शन over-the-counter चूस करते हैं तो हमें मैनुअल चालन क्रिएट करना पड़ेगा और चालन जिस अमाउंट का चालन काटा गया है उस अमाउंट का चेक हमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम से और चालन बैंक में जाकर जमा करना होगा फिर बैंक वाले चालन को accept कर हमारे जीएसटी अकाउंट में पेमेंट डाल देंगे

ऑप्शन एनईएफटी (NEFT) ,आरटीजीएस (RTGS) इसमें भी हमें मैनुअल चालन जनरेट करते हैं और बैंक में जाकर चालन जमा करते हैं इसके बाद बैंक हमारे जीएसटी अकाउंट में पेमेंट डाल देता है

GST_CHALLEN
GST_CHALLEN

 इसमें से किसी एक ऑप्शन को चूस कर जनरेट चालन पर क्लिक करते हैं जो चालान जनरेट हो जाता है।

GST_CHALLEN
GST_CHALLEN

Create challan के साइड में save challan and challan history दो सब मेनू भी होते हैं

यदि हमें किसी चालक को तुरंत जनरेट नहीं करना है तो हम उसे सेव करके भी रख सकते हैं जो हमें सेव चालन ऑप्शन में दिखाई पड़ते हैं तथा हमारे जीएसटी अकाउंट से जितने भी चालन कटे है उनकी सारी  हिस्ट्री, चालन हिस्ट्री में दिखाई देती हैl

Post a Comment

2 Comments

  1. Nice and impressive..... Your way of writing and creating blog is quite unique. Keep it up in future too. I've learnt that GST Registration is best for every company wanted to stay in the market and this GST Return filing is mandate for the country to collect taxes.

    ReplyDelete