बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज में कैंसर एलिमिनेशन डे मनाया गया
- बैतूल/सारणी बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में 20 नवंबर 2022 को स्वास्थ्य विभाग बैतूल एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा सर्वाइकल कैंसर एलिमिनेशन डे की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में सर्वाइकल कैंसर एलिमिनेशन डे मनाया गया जिसमें कैंसर को खत्म एवं रोकथाम करने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया एवं प्रोग्राम क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के सुरेश वर्मा द्वारा कैंसर एनिमेशन डे के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया।
Balaji nursing cancer survival day - कैंसर (Cancer) रोगों का एक समूह होता है जिसमें असामान्य कोशिका वृद्धि होती है इन कोशिकाओं में शरीर के अन्य भागों में आक्रमण करने या फैलने की क्षमता होती है कैंसर के संकेत या लक्षणों में एक गांठ, असामान्य रक्तस्राव, लंबी खांसी, वजन घटना और मल त्याग में बदलाव शामिल हैं. हालांकि ये लक्षण कैंसर का संकेत दे सकते हैं, लेकिन इनके अन्य कारण भी हो सकते हैं कैंसर के 100 से अधिक प्रकार हैं लगभग सभी आतंरिक अंगों से जुड़े कैंसर हो सकते हैं,जो मनुष्य को प्रभावित करते हैं अपने आसपास सामाजिक स्तर पर कैंसर की रोकथाम के लिए छात्रों को उपाय बताए गए। बालाजी नर्सिंग की सभी छात्राओं एवं नर्सिंग स्टाफ के द्वारा सिग्नेचर कैंपेन करवा कर सर्वाइकल कैंसर को एलिमिनेट करने की प्रतिज्ञा ली। जिसमें बालाजी नर्सिंग के प्राचार्य मुकेश पवार एवं श्वेता कैथवास, सोनम मैडम, पूजा मैडम, साहू मैडम, पुष्प लता मैडम तभी नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे अंत में बालाजी जी नर्सिंग के मुकेश सर ने बताया कि गुटका तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर हो जाता है। ऐसी चीजो का सेवन करने से सभी को बचना चाहिए ।
0 Comments