अंबेडकरी जनसेवा संगठन ने अपन सोशल मीडिया प्रभारी मनीष चौकीकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सारनी। स्मृति शेष मनीष चौकीकर जी, पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी, अंबेडकरी जनसेवा संगठन म.प्र. को श्रद्धांजलि संगठन के उपस्थित सभी पदाधिकारियों व साथीगणों द्वारा अर्पित की गई साथ ही, उनका सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और संगठन को चलाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दर्ज करवाना सहित उनके अच्छे कार्यों को याद किया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर जी, मार्गदर्शक आयुष्मान किरण ताड़ये जी, सचिव आयुष्मान मिथलेश चंदेलकर जी, संगठन मंत्री आयुष्मान मनोज मंडलेकर जी, कोषाध्यक्ष आयुष्मान भारत खंडाग्रे जी, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष झरबड़े जी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल टांडेकर जी, ब्लॉक संगठन मंत्री अमर अतुलकर जी, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक चौकीकर जी, प्रवेश कुमार जी, हरिदास वाघमारे जी, सोनू राठौर जी, अत्यदीप सहारे जी सहित (परिवार से मनीष भाई के बड़े भाई आयुष्मान आशीष चौकीकर जी, छोटे भाई आदर्श चौकीकर जी) उपस्थित थे।
जय भीम मनीष भाई 💐🙏
0 Comments