एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम बैतूल क्रिकेट लीग का धूमधाम से समापन
फाइनल रोमांचक मुकाबले में बजरंग क्रिकेट क्लब उमरिया हुआ विजयी
बैतूल। आमला विधानसभा क्षेत्र के बोरगाँव ग्राम में जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे के मार्गदर्शन में आयोजित विगत 24 दिनों से चल रहे हैं एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम बैतूल क्रिकेट लीग का धूमधाम से समापन हुआ। लीग में पूरे बैतूल जिले से 48 टीमों ने शिरकत की गई जिस का फाइनल मैच बुधवार को आयोजित किया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय राजा पवार, आमला नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज मालवे, खेड़ली बाजार सरपंच अतुल पारखे, योगेश रघुवंशी , ब्रह्मणवाड़ा सरपंच श्रवण चडोकर, बाबरबोह सरपंच चंद्रभान डोंगरे,सचिव राजू जी,रंजीत राठौर उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
लीग के आयोजक जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे ने अवगत कराया कि आजकल युवा अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर बिताते हैं, वर्चुअल दुनिया में ही खोए रहते हैं जिसके कारण शारीरिक एक्टिविटी बिल्कुल नही के बराबर होती है जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक है। युवाओं को शारीरिक एक्टिविटीज से जोड़ने के लिए ही एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत आमला विधानसभा के बोरगांव में एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम बैतूल क्रिकेट लीग का सफल आयोजन किया गया है। इस लीग के आयोजन में सिर्फ बोरगाँव नहीं बल्कि पूरे बैतूल जिले के युवाओं में खासा उत्साह था। लीग से जिले के युवाओं में बहुत अच्छा सन्देश गया और भविष्य में भी युवाओं को बच्चों को इस तरह की शारीरिक एक्टिविटीज से जोड़े जाने के लिए आयोजन किये जाते रहेंगे।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 14 ओवर में बजरंग क्रिकेट क्लब उमरिया द्वारा 9 विकेट गंवाकर 102 बनाए गए, जिसके जवाब में जय हो क्रिकेट क्लब आमला 13 ओवर में सिर्फ 74 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गए। फाइनल मैच में बजरंग क्रिकेट क्लब उमरिया 29 रनों से विजयी होकर ट्राफी अपने नाम की।
आयोजकों द्वारा अतिथियों के हाथों से विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया एवं सभी प्रतिभागी टीम को भी सम्मानित किया गया। लीग में भैयू यादव को मैन ऑफ द सीरीज एवं हेमंत सिंह चौहान को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
लीग के आयोजक जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे द्वारा बोरगांव क्रिकेट क्लब के अनिल उइके, चेतन मालवीय, निखिल निरापुरे, धरम ठाकुर, रवि निरापुरे, राज ठाकुर, लखबीर सिंह, युवराज सिंह, रोहित राठौर, सोहित राठौर, अंकित राठौर, पुलकित धुर्वे, रामशंकर धुर्वे, बिट्टू धुर्वे, जितेंद्र सिंह, महेंद्र मालवीय, राहुल ठाकुर, विकास सिंह कुशवाह युवराज उईके के द्वारा लीग के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। निर्णायक समिति एवं गांव के वरिष्ठ लोग गिरवर सिंह बघेल, गम सिंह कुशवाह, राजकुमार ठाकुर, रंजीत सिंह, पारथ सिंह, टी. एस सिसोदिया, होशियार सिंह, रंगलाल मालवीय, रंजन धुर्वे, निर्मल तोमर, खुमान सिंह देवेंद्र, निरापुरे, गुलाबराव निरापुरे, महेंद्र चौहान, हेमंत आदि का लीग में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
0 Comments