कमलनाथ की चुनौती मंत्री सारंग ने स्वीकार की, कहा- राहुल गांधी मुझसे धर्म पर करें बहस, पता चल जाएगा कौन है महा ज्ञानी
बीते दिनों कमलनाथ ने भाजपा और आरएसएस को चुनौती दी गई थी कि धर्म पर राहुल गांधी से चर्चा करें, पता चल जाएगा कौन महा ज्ञानी है, जिसके लिए जवाब में मंत्री सारंग ने उन्हें चुनौती दी कि यदि दम है तो हिंदू धर्म पर मुझसे चर्चा करें राहुल गांधी। कमलनाथ की राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस की चुनौती मंत्री विश्वास सारंग ने स्वीकार की।
उन्होंने कहा- राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस कि चुनौती को मैं उसे स्वीकार करता हूं। जिस यात्रा में क्रूर हिंदू की बात की जाती है, वे हिंदू धर्म पर बहस की चुनौती देते हैं। हिंदू धर्म को बदनाम करना कांग्रेस की आदत है। मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वे आकर हिंदू धर्म को लेकर मुझसे बहस करें। मैं धर्म का बहुत बड़ा ज्ञानी नहीं हूं, लेकिन कमलनाथ की इस चुनौती को स्वीकार करता हूं।
0 Comments