ओवरलोड ट्रकों के कारण बढ़ रहे हादसे, कब चलेगा ओवरलोड रोकने का अभियान
सारणी। सारणी से अनाज का परिवहन करने वाले ओवरलोड ट्रक मुख्य सड़कों पर निरंतर चल रहे हैं जिसकी वजह से गंभीर हादसे होने की संभावना है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सोमवार के दिन अनाज से भरे दो ओवरलोड ट्रक इतनी तीव्र गति से चल रहे थे कि जिससे यदि वे पलटते तो गंभीर हादसे हो सकते थे। यह ओवरलोड ट्रक अनाज के बोरों से भरे हुए थे। सारणी के रिजवी चौराहे पर ट्रक पलटते- पलटते भी बचा था। यदि ट्रक पलट जाता तो दर्जनों बाइक सवार की मौत हो जाती।
किंतु प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। गंभीर हादसा से बचाव के लिए प्रशासन को ओवरलोड ट्रक रोकने का अभियान चलाना चाहिए। जिससे जान-मान की हानि होने से बचाया जा सके। ट्रक चालकों को ट्रैफिक नियमों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। वे दिनदहाड़े ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं। खुद तो हादसे का शिकार होते हैं साथ ही आसपास के लोगों को भी हादसे का शिकार बनाते हैं। पहले भी कई बार जयस्तंभ चौक के आसपास ओवरलोड की वजह से राख के कैप्सूल पलटे है। यदि इन ट्रक चालकों पर गंभीर कार्रवाई नहीं की गई। तो भविष्य में बड़े ट्रक हादसा होने की संभावना है।
0 Comments