सारणी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ एवं सट्टा चलाने वाले युवक को रंगे हाथों पकड़ा।
सारणी। पाथाखेड़ा क्षेत्र में काफी लंबे समय से जुए एवं सट्टे के अवैध कारोबारी दबे पाव सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे जिसकी भनक सारणी पुलिस को भी नहीं थी। किंतु जैसे ही सारनी पुलिस को अवैध जुआ सट्टा का कारोबार होने की सूचना प्राप्त हुई एसपी पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देश में एसडीओपी रोशन कुमार जैन एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के द्वारा पाथाखेड़ा चौकी से टीम गठित कर अवैध जुवा एवं सट्टा संचालक की तलाश शुरू कर दी गई।
दिनांक 11/02/ 2023 की रात कांग्रेस नगर पाथाखेड़ा से धनंजय कुमार नाम का एक युवक अवैध जुआ एवं सट्टा की पर्ची काटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी धनंजय कुमार ने अवैध रूप से जुवा एवं सट्टा का संचालन करने का अपराध स्वीकार किया एवं पूछताछ में उसके साथी आरोपी ओरन वरकड़े निवासी बगडोना बस्ती में सट्टा का संचालन करने का अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के पास से एक सट्टा पर्ची, एक लीड पेन तथा घटना पर प्रयुक्त सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन एवं कुल ₹8270 बरामद किए गए। सारणी पुलिस द्वारा आरोपी धनंजय कुमार निवासी कांग्रेस नगर पाथाखेड़ा एवं आरोपी ओरन वरकडे निवासी बागडोना बस्ती के विरुद्ध सारणी थाने में अपराध क्रमांक 86/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट 109 भदावी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
0 Comments