Subscribe Us

Header Ads

2 दिन से गुमशुदा 4 साल के मासूम का शव कुएं में मिला

 2 दिन से गुमशुदा 4 साल के मासूम का शव कुएं में मिला

सारनी। 8 दिसंबर को गुमशुदा 4 साल का मासूम रोशन बारस्कर पिता अनिल बारस्कर मोरडोंगरी निवासी का शव कुएं में मिला। गाँव मे चार साल के मासूम बच्चे का कुएं में शव मिलने सनसनी फैल गयी। परिजनों ने बताया कि 8 दिसम्बर दिन गुरुवार को रोशन बारस्कर अपनी दादी को शौचालय जाना बोलकर निकला कुछ समय बीतने के बाद परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया।



इसके बाद गुमशुदगी की सूचना सारणी थाना में भी दी गयी। ठीक उसके दो दिन बाद 10 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाली एक बालिका कुए में पानी भरने गयी। तो चार वर्षीय मासूम का शव देख परिजनों को सूचना दी।मौके पर पहुचने के बाद सारणी पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच करने के बाद ही असलियत सामने आएगी।

Post a Comment

0 Comments