नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने किया सांसद प्रतिनिधि का स्वागत
सारणी। नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र पान्सें को 5 दिसंबर को नगर पालिका परिषद सारणी में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। बुधवार को नगरपालिका के अध्यक्ष किशोर बरदे व उपाध्यक्ष जगदीश पवार द्वारा नगर पालिका परिषद सारणी के नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे का नगर पालिका में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे ने कहा कि नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हु। नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ क्षेत्र में विकास के कार्यो के नए आयामं स्थापीत करेगें । इस अवसर पर पार्षद गणेश महस्की योगेश बर्डे, मनोज ठाकुर ,ददन सिंह, प्रकाश डेहरिया, विनय मदने, जगदीश डेहरिया उपस्थित थे
0 Comments