असफल ट्यूबवेल बोर खुला पाए जाने पर होगी कार्रवाई
जिले में असफल ट्यूबवेल बोर की जांच के आदेश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में असफल ट्यूबवेल बोर की जांच करने के आदेश अनुविभागीय दण्डाधिकारी-बैतूल, मुलताई, भैंसदेही एवं शाहपुर को दिए हैं।
जारी आदेश में कलेक्टर बैंस ने कहा है कि संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों द्वारा उनके अनुविभाग के अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/नायब तहसीलदार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी तथा संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव/ग्राम रोजगार सहायक का दल गठित कर असफल ट्यूबवेल बोर की एक सप्ताह के भीतर जांच करवाई जाएगी।
जांच में यदि किसी स्थान पर असफल ट्यूबवेल बोर खुला हुआ पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments