विधिक साक्षरता शिविर व रैली आयोजित
बैतूल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में 10 दिसंबर को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोठीबाजार बैतूल में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मूल अधिकार विषय एवं शिक्षा के अधिकार विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया तथा बाल संरक्षण विषय पर सांप-सीढ़ी खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान मूल अधिकार के प्रचार-प्रसार के लिए रैली भी निकाली गई, जो विद्यालय से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक होते हुए शिवाजी चौक से जिला न्यायालय परिसर में आकर समाप्त हुई।
समापन कार्यक्रम जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायाधीशों की उपस्थिति में स्कूली बच्चों को मानव अधिकार दिवस पर मानव अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी गौर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथलेश डेहरिया, स्कूल प्राचार्य श्री सत्येन्द्र उदयपुरे, एनएसएस प्रभारी श्री सुखदेव डोंगरे, जिला समन्वयक आवाज संस्था श्री भूपेन्द्र लोखंडे, श्री विनीत धोटेकर, समाजसेवी सुश्री तुलिका पचौरी एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments